गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 1 अप्रैल 2013 (23:19 IST)

इंदौर में स्वाइन फ्लू ने ली 13वीं जान

इंदौर में स्वाइन फ्लू ने ली 13वीं जान -
FILE
इंदौर। स्वाइन फ्लू से 44 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद इस साल यहां एच1एन1 वायरस के घातक संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।

समेकित रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) की जिला इकाई के प्रभारी डॉ. जीएल सोढ़ी ने सोमवार को बताया कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित 44 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में 31 मार्च की देर रात आखिरी सांस ली।

सोढ़ी के मुताबिक स्वाइन फ्लू का शिकार मरीज इंदौर जिले के एक गांव का रहने वाला था। उसे 24 मार्च को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने ताजा रिपोर्टों के हवाले से बताया कि यहां अब तक 37 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं, जिनमें 44 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। (भाषा)