शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 24 मई 2014 (10:56 IST)

आरएसएस चुनाव में भाजपा के पक्ष में उतर आया था : आजाद

आरएसएस चुनाव में भाजपा के पक्ष में उतर आया था : आजाद -
FILE
श्रीनगर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भाजपा के पक्ष में उतर आया था।

उन्होंने यहां कहा कि कांग्रेस का जनसभा कर तथा अपनी नीतियां बताकर चुनाव लड़ने का अपना तरीका है, लेकिन आरएसएस ने अपनी स्थापना के समय से ही लोगों को गुमराह किया है।

जम्मू-कश्मीर में पार्टी की चुनावी हार के विश्लेषण के लिए यहां आयोजित प्रदेश कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता करने वाले वाले आजाद ने कहा कि आरएसएस ने अपने एजेंडे का प्रचार करने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान अफवाहें फैलाने का रास्ता अपना लिया।

उन्होंने कहा कि वे जो कहते हैं, उनमें 95 फीसदी अफवाहें होती हैं। यदि वे 5 फीसदी भी सच बोलें तो यह एक बहुत बड़ी बात होगी। (भाषा)