बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. महाराष्ट्र में सरकार का गठन शीघ्र-कांग्रेस
Written By वार्ता

महाराष्ट्र में सरकार का गठन शीघ्र-कांग्रेस

राकांपा के साथ वार्ता पूरी

Ashok Chouhan  NCP Congress Maharastra | महाराष्ट्र में सरकार का गठन शीघ्र-कांग्रेस
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के संबंध में सहयोगी राकांपा के साथ सभी मुद्दे हल कर किए गए हैं तथा नई सरकार जल्द ही अपना कामकाम संभाल लेगी।

रक्षा मंत्री तथा महाराष्ट्र के प्रभारी एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद कहा कि राकांपा के साथ सरकार के गठन के बारे में बातचीत पूरी हो गई है तथा हमने सभी मसलों का सुलझा लिया है। उल्लेखनीय है कि विभागों के बँटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण राज्य में नई सरकार का गठन अभी तक नहीं हो पाया है।

एंटनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि राकांपा के साथ किस तरह की सहमति हुई है। वे इस प्रश्न को टाल गए कि मुख्यमंत्री कब शपथ लेंगे। एंटनी के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक चव्हाण भी थे लेकिन उन्होंने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सरकार के गठन के तौर तरीकों पर अभी कुछ और बातचीत होनी है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री के कल शपथ लेने की संभावना काफी कम है। (वार्ता)