गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011 (00:03 IST)

दो हादसों में 27 लोगों की मौत

दो हादसों में 27 लोगों की मौत -
राजस्थान में सोमवार को दो सड़क हादसों में 27 लोगों की मौत हो गई और ग्यारह अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में 22 महिलाएँ हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में ट्रक और पिकअप वाहन (जीप) की आमने-सामने की भिंड़ंत में उन्नीस महिलाओं समेत इक्कीस लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, जीप पर सवार लोगों के जोधपुर के भोपालगढ़ में धार्मिक आयोजन के बाद लुहारी गाँव लौटते समय कुचेरा और बुटाटी के बीच यह हादसा हुआ। घायलों को कुचेरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक होने के कारण नागौर भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार सीकर जिले के रघुनाथपुरा थाना क्षेत्र में जीप और ट्रक में हुई भिडंत में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। जीप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाएँ शामिल हैं। घायलों को श्रीकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ एक की हालत नाजुक है। (भाषा)