शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :बीजिंग (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

सूचना देने पर 5 लाख युआन का इनाम

सूचना देने पर 5 लाख युआन का इनाम -
ओलिम्पिक खेलों के दौरान सुरक्षा पर किसी गंभीर खतरे की जानकारी देने वाले व्यक्ति को बीजिंग पुलिस 5 लाख युआन तक का इनाम देगी।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा ने पुलिस के हवाले से कहा कि इनाम की घोषणा से सुरक्षा के प्रति जनता में जागरूकता बढे़गी और छिपे हुए खतरों से निपटने में मदद मिलेगी।

एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आतंकवादी हमलों, अवैध संगठनों की कार्रवाइयों और अन्य बडे़ अपराधों की सटीक पूर्व सूचना देने पर कम से कम 10 हजार युआन का इनाम दिया जाएगा।

ओलिम्पिक खेलों को देखते हुए ब‍ीजिंग में सुरक्षा के उपाए काफी कडे़ कर दिए गए हैं। आतंकवादी कार्रवाइयों से निपटने के लिए 1 लाख जवानों को तैनात किया गया है।

बडे़ स्टेडियमों के नजदीक जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया गया है। पैदल पार पथों में राहगीरों के सामान की तलाशी ली जा रही है।

लेकिन मानवाधिकार संगठनों का मानना है कि चीन में सुरक्षा की आड़ में राजनीतिक विरोध से निपटा जा रहा है।