शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (19:49 IST)

लंदन ओलिम्पिक पर है पोंचा की नजर

लंदन ओलिम्पिक पर है पोंचा की नजर -
ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके तैराक रेहान पोंचा बीजिंग में अपनी संभावनाओं को लेकर अधिक आश्वस्त नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि लंदन में 2012 में पदक उनकी जद में होगा।

पोंचा ने कहा मैं सिर्फ अपने बारे में कह सकता हूँ। मैं पदक की होड़ में नहीं हूँ। बीजिंग में और इस ओलिम्पिक को मैं सीखने के अनुभव के तौर पर ले रहा हूँ। मैं वहाँ जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालना चाहता हूँ और अपने अब तक के प्रदर्शन से बेहतर करना चाहता हूँ।

उन्होंने कहा मैं हमेशा प्रतिस्पर्धी रहता हूँ और मेरे अंदर काफी अहम है। मुझे हार से नफरत है। दो सौ मीटर बटरफ्लाई दो मिनट से कम समय में पूरी करने का लक्ष्य रखने वाले पोंचा ने कहा बीजिंग में मेरा लक्ष्य सिडनी (जहाँ ऑस्ट्रेलियाई ग्रांप्री में उन्होंने बीजिंग के लिए क्वालीफाई किया था) से बेहतर समय निकालना है। अगर मैं 200 मीटर बटरफ्लाई दो मिनट में पूरी कर लेता हूँ तो मुझे काफी खुशी होगी।

इस 25 वर्षीय तैराक का फिलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो मिनट 1.40 सेकंड है। पोंचा ने सिडनी में क्वालीफाइंग स्पर्धा के दौरान 22 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह समय निकाला था।

पोंचा ने कहा बीजिंग में मेरे प्रतिद्वंद्वी काफी मजबूत हैं, इसलिए मैंने अपनी नजरें लंदन ओलिम्पिक पर लगा रखी हैं। मेरे लक्ष्य पर 2010 एशियाई और राष्ट्रमंडल खेल और 2012 ओलिम्पिक है। अगर मेरा शरीर साथ देगा तो मुझे तिहरा ओलिम्पियन बनने में खुशी होगी।