बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :टोक्यो (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

...जब बुश ने की टिकट की गुजारिश

...जब बुश ने की टिकट की गुजारिश -
अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने चीन के राष्ट्रपति हू जिनताओ से बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में अमेरिका और चीन के बीच होने वाले बास्केटबॉल मैच के टिकट दिलाने का आग्रह किया है।

मानवाधिकार संगठनों द्वारा अगस्त में बीजिंग में होने वाले ओलिम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के आह्वान को खारिज करने वाले बुश ने चीनी राष्ट्रपति से कहा है कि वे अमेरिका और चीन के बीच होने वाले बास्केटबॉल मैच का लुत्फ अपनी पत्नी पिता जॉर्ज बुश तथा अपनी माँ के साथ लेना चाहते हैं।

जापान में जी-आठ देशों के सम्मेलन के मौके पर जिनताओ से मुलाकात के दौरान बुश ने यह हसरत जाहिर करते हुए कहा मैं अपने देश की टीम को ओलिम्पिक में विशेषकर चीन जैसी महान टीम से मुकाबला करते हुए देखने के लिए बहुत उत्सुक हूँ।

उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से कहा मुझे अमेरिका और चीन के बीच होने वाले बास्केटबॉल मुकाबले के टिकट मिलने की उम्मीद है। अगर आप इसमें मेरी मदद कर सकें तो मैं बड़ा आभारी रहूँगा। बुश ने कहा कि उन्होंने जिनताओ से मानवाधिकारों और सियासी आजादी के बारे में भी बात की।