गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बोल्ट ने अपना रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण

बोल्ट ने अपना रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण -
जमैका के उसैन बोल्ट ने शनिवार को यहाँ बीजिंग ओलम्पिक की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

सेमी फाइनल में उन्होंने खेलों के इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय लिया था, लेकिन इसके बाद फाइनल में उन्होंने आसानी से 9.69 सेकंड लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

त्रिनिदाद के रिचर्ड थामसन और अमेरिका के वाल्टर डिक्स उनके पीछे रहे। अगर उन्होंने अंतिम 10 मीटर में थोड़ी नरमी नहीं दिखाई होती तो उनका रिकॉर्ड इससे बेहतर हो सकता था।

इस स्पर्धा को सबसे रोमांचक माना जा रहा था और स्प्रिंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फाइनल में पहुँचने वाले आठ में से छह धावकों के समय में 10 सेकंड की गिरावट आई हो। दो बार के मौजूदा चैम्पियन अमेरिका के टायसन गे सेमीफाइनल में पाँचवें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।