मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :टोक्यो (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

उद्‍घाटन समारोह में शिरकत करेंगे सरकोजी

उद्‍घाटन समारोह में शिरकत करेंगे सरकोजी -
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी अगले महीने बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के उद्‍घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।

तिब्बत में दमकारी नीतियों के विरोध में पहले उनके इस समारोह का बहिष्कार करने की आशंका थी। सरकोजी ने उत्तरी जापान में आठ औद्योगिक देशों के समूह की बैठक के इतर चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ के साथ हुई आधे घंटे की बैठक के दौरान उन्हें बताया कि वह बीजिंग जाएँगे।

यहाँ सरकोजी के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है राष्ट्रपति ने चीन के राष्ट्रपति को पुष्टि की है कि वह 29वें ओलिम्पिक के उद्‍घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए आठ अगस्त को बीजिंग जाना चाहते हैं।

मार्च में चीन में तिब्बत की दमनकारी नीतियों के विरोध में सरकोजी ने आठ अगस्त को होने वाले समारोह के बहिष्कार की धमकी दी थी।

बयान के मुताबिक राष्ट्राध्यक्ष ने अपने सभी यूरोपीय समकक्षों से विचार-विमर्श किया और सबकी सहमति से वह फ्रांस के राष्ट्रपति और यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष के रूप में दोहरी भूमिका के साथ उद्‍घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।