शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 22 जून 2013 (10:46 IST)

शिक्षा वार्ता का नेतृत्व करेंगी तारा सोनेनशाइन

शिक्षा वार्ता का नेतृत्व करेंगी तारा सोनेनशाइन -
FILE
वाशिंगटन। अगले सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित होने वाली दूसरी वार्षिक भारत-अमेरिकी उच्च शिक्षा वार्ता की अध्यक्षता अमेरिका की सार्वजनिक कूटनीति एवं सार्वजनिक मामलों की उपविदेश मंत्री तारा सोनेनशाइन करेंगी। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी 25 जून को इस वार्ता की शुरुआत करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि उच्च शिक्षा वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल विद्यार्थियों के लिए अवसरों, तकनीक आधारित अध्ययन और सामुदायिक कॉलेज प्रारूप को प्रोत्साहित करने पर चर्चा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल ‘ओबामा-सिंह 21 सेंचुरी नॉलेज इनिशिएटिव अवॉर्ड्‍स’ प्राप्त अमेरिकी और भारतीय उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच 8 सहयोगात्मक परियोजनाओं के दूसरे चरण की घोषणा भी करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान सोनेनशाइन अमेरिका-भारत के बीच होने वाली रणनीतिक वार्ता में भाग लेंगी और भारत तथा अमेरिका के बीच शैक्षणिक सहयोग पर चर्चा करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।

दुनियाभर में महिलाओं और लड़कियों के लिए शैक्षणिक अवसरों के विस्तार के लिए अमेरिकी सहयोग की पुष्टि के लिए सोनेनशाइन लेडी श्रीराम कॉलेज के स्कोलर्स और संकाय सदस्यों से मुलाकात करेंगी। (भाषा)