बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By ND

लखनऊ की युगरत्ना नेताओं को संबोधित करेगी

लखनऊ की युगरत्ना नेताओं को संबोधित करेगी -
ND

लखनऊ की 13 साल की लड़की युगरत्ना श्रीवास्तव, दुनिया के 3 अरब बच्चों की ओर से जलवायु परिवर्तन पर दुनिया के नेताओं को संबोधित करेगी। मंगलवार को राष्ट्रसंघ महासभा में होने वाले इस संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी श्रोता होंगे।

सेंट फिडेलिस कॉलेज में नौवीं कक्षा की छात्रा युगरत्ना ने बताया कि मैं ओबामा से कहूँगी कि आज जो नीतियाँ बनाई जा रही हैं, वे हमें कल प्रभावित करने वाली हैं। यदि वे आज ही इस पर सजग रहें, तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। हमें अपने पूर्वजों से यह सुंदर धरती मिली थी। यह हरी-भरी थी। हमने इसे नष्ट कर डाला, प्रदूषित किया और अब हम आने वाली नस्ल को इसे खराब हालत में सौंपकर जा रहे हैं। युगरत्ना यूएनईपी के संगठन 'तुंजा' (पोषित करना) के युवा सलाहकार बोर्ड में भी है।

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह और पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को अपने संदेश में युगरत्ना ने कहा है कि कृपा करके युवाओं और बच्चों की आवाज सुनें। पर्यावरण संकट को हल करने के लिए अपने स्तर पर बेहतर प्रयास करें। मौसम परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन के संयोजक संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून है।