गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
  6. लंदन में ‘दूतावास अधिभार’ शुल्क बढ़ेगा
Written By भाषा

लंदन में ‘दूतावास अधिभार’ शुल्क बढ़ेगा

14 मार्च से लागू होगा

citizen cards | लंदन में ‘दूतावास अधिभार’ शुल्क बढ़ेगा
ND

लंदन में भारतीय उच्चायोग से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के बदले अब प्रत्येक आवेदक को अधिभार के तौर पर को दो पाउंड अतिरिक्त शुल्क चुकाने होंगे।

इसके तहत वीजा, पासपोर्ट, प्रवासी भारतीयों की नागरिकता कार्ड, भारतीय मूल नागरिक कार्ड और दूतावास संबंधी अन्य सेवाओं पर लागू सामान्य शुल्क के अलावा अब भारतीय दूतावास की सेवाओं के बदले इससे संपर्क करने वालों को दो पाउंड का अधिभार चुकाना होगा।

भारतीय उच्चायोग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि यह अधिभार 14 मार्च से लागू माना जाएगा। प्रत्येक आवेदन के अलावा प्रत्यक्ष तौर पर या अप्रत्यक्ष तौर पर वीजा, भारतीय पासपोर्ट के सरेंडर आदि से जुड़ी भारतीय उच्चायोग की विभिन्न सेवाओं पर यह अधिभार लागू होगा। इसके बदले आवेदक को उच्चायोग की ओर से एक रसीद जारी की जाएगी। (भाषा)