शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

भारतीयों ने 3.2 अरब डॉलर राशि घर भेजी

भारतीयों ने 3.2 अरब डॉलर राशि घर भेजी -
ND

अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने वर्ष 2009 में करीब 3.2 अरब डॉलर राशि अपने घर भारत भेजी, जो कि चीन के लोगों द्वारा अपने देश भेजे गए धन के बराबर है। संसदीय बजट कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट ‘प्रवासी धन प्रेषण और संबंधित आर्थिक प्रवाह’ में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2009 में अमेरिका से बाहर भेजे गए निजी धन का 32 अरब डॉलर अथवा 40 प्रतिशत 10 देशों में गया।

अमेरिका से सर्वाधिक निजी धन मैक्सिको भेजा गया। शीर्ष दस देशों में भेजे गए कुल धन का 61 प्रतिशत अथवा 20 अरब डॉलर मैक्सिको गया।

रिपोर्ट में कहा गया है ‘भारत और चीन में तीन-तीन अरब डॉलर निजी धन भेजा गया, जो कि शीर्ष दस देशों में भेजे गए कुल धन का 20 प्रतिशत है।’ वर्ष 2000 और 2009 के बीच इन 10 देशों में शुद्ध निजी धन प्रेषण और संबंधित प्रवाह में सालाना सात प्रतिशत (मुद्रास्फीति से सामंजस्य बैठाए बिना) की वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत भेजे जाने वाले धन में सालाना 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2000 के 1.1 अरब डॉलर के मुकाबले 2009 में बढ़कर 3.2 अरब डॉलर हो गई। जबकि चीन प्रेषित होने वाले धन में सालाना 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। (भाषा)