शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (19:32 IST)

प्रीत भराड़ा के रूस प्रवेश पर रोक

प्रीत भराड़ा के रूस प्रवेश पर रोक -
मॉस्को। तेरह अप्रैल को रूस ने 18 अमेरिकियों के देश में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। इन लोगों में यूएस एटॉर्नी फॉर सदर्न डिट्रिक्‍ट ऑफ न्यूयॉर्क के प्रीत भराड़ा और असिस्टेंट यूएस एटॉर्नी दक्षिणी न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट अंजन एस. साहनी भी शामिल हैं।

रूस ने यह कदम उस अमेरिकी कार्रवाई के बाद उठाया गया है जिसके तहत एक दिन पहले कथित तौर पर मानव अधिकार हनन के‍ लिए 18 रूसियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जिन अठारह रूसियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है उनमें एक वर्गीकृत सूची में शामिल लोगों पर प्रति‍बंध लगाया गया है।

अमेरिकी भारतीय भराड़ा और साहनी तथा अन्य लोगों पर रूस ने इसलिए प्रतिबंध लगाया है क्योंकि ये लोग विक्टर बाउट के मुकदमे में शामिल था जो एक सजायाफ्‍ता हथियार व्यापारी है और इस समय अमेरिका की संघीय जेल में सजा काट रहा है।