कनाडा में 6 भारतीयों पर हमला
अभी ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय हिंसा का मामला थमा भी नहीं था कि कनाडा में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। वैंकुवर क्षेत्र में टेनिस खेलने के दौरान कनाडाई युवाओं ने यहाँ रहने वाले 6 भारतीयों पर हमला किया।पुलिस ने इस मामले में चार कनाडाइयों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भारतीयों के खिलाफ नस्लीय नारे लगा रहे थे। गत शुक्रवार को एल्डेरग्रोव में टेनिस खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के साथ लूटपाट भी की।