गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा
Last Modified: सारागोता, कैलिफोर्निया , शुक्रवार, 31 मई 2013 (17:57 IST)

ईशा खरे को इंटेल यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

ईशा खरे को इंटेल यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड -
सारागोता, कैलिफोर्निया। सत्रह मई को फ‍ीनिक्स, एरिजोना में आयोजित इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर के दौरान ईशा खरे को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड दिया गया। उन्हें पचास हजार डॉलर का पुरस्कार भी दिया गया।

सारागोता, कैलिफोर्निया की ईशा खरे को इंटेल फाउंडेशन यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया जो कि तीन युवा छात्रों को दिया जाता है। अठारह वर्षीय खरे सान जोस के लिनब्रूक हाईस्कूल में सीनियर छात्रा हैं। उन्हें उनके आविष्कार के लिए पांच हजार डॉलर का अतिरिक्त पुरस्कार भी दिया गया।

ईशा ने एक ऐसा सुपरकैपासिटर डिजाइन किया है और बनाया है जो कि इलेक्ट्रिक एनर्जी को स्टोर कर लेता है। उनकी इस डिवाइस में एक सिंगल इलेक्ट्रोड है, जो कि हाइड्रोजन-डोप्ड टिटानियम डाईऑक्साइड का नैनोस्ट्रक्चर है जिसके चारों ओर एक फ्लेक्सिबल, प्लास्टिक पोलीमर लगा है।

यह सुपरकैपासिटर 20 से 30 ‍सेकंडों में उपकरणों को चार्ज कर सकता है। ऐसे ही किसी अन्य उत्पाद की तुलना में करीब तीन गुनी से अधिक इलेक्ट्रिकल एनर्जी स्टोर हो जाती है। वह सोचती हैं कि इस डिवाइस को सेलफोन्स और अन्य पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इन्सटाल किया जा सकता है, जिससे इन उपकरणों को जल्दी-जल्दी चार्ज करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। (एजेंसी)