गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 12 मार्च 2014 (14:07 IST)

अमेरिका के ताकतवर सीईओ में 2 भारतीय

अमेरिका के ताकतवर सीईओ में 2 भारतीय -
न्यूयॉर्क। 40 वर्ष से कम आयु के सबसे ताकतवर अमेरिकी सीईओ में 2 भारतीय सीईओ को शामिल किया गया है। फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में गूगल के सीईओ व सहसंस्थापक लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं।

वेबसाइट होस्टिंग कंपनी एंड्यूरेंस इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ व संस्थापक 38 वर्षीय हरि के. रविचंद्रन 19वें पायदान पर हैं, जबकि संपत्ति प्रबंधन फर्म अल्टीसोर्स असेट मैनेजमेंट के सीईओ आशीष पांडेय (38 वर्ष) 20वें पायदान पर हैं।

रविचंद्रन की फर्म का बाजार पूंजीकरण 2.1 अरब डॉलर है, जबकि अल्टीसोर्स का बाजार पूंजीकरण 1.8 अरब डॉलर है। गूगल के लैरी पेज लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष पायदान पर रहे। (भाषा)