शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई साहित्य
  6. घर से दूर...!
Written By WD

घर से दूर...!

लेखिका - प्रीतिसेन गुप्ता

Pravasi Poem | घर से दूर...!
FILE

हिन्द महासागर
शुरू होता है
और समाप्त होता है जहां
वहां मेरा घर है,
जिसे मैं घर गिनती हूं वह है
क्या मेरे लिए
बनाया घर है वह?

जिस-जिस की गिनती
घर का नाम
लेते ही कर सकती हूं
उनकी हूंकती स्मृतियां ही
मेरी सांसों की आजीविका
मेरे प्राणों को सींचती
मेरे प्राणों पर
आशीषों की बौछार करती

और इसलिए तो जपती हूं
घर के कोने-कोने के
नाम की माला

दूर से आती
खारी हवा के कणों में
इसकी चरण रज छूती हूं
मोम्बासे के तट खड़ी-खडी।

- नीलम कुलश्रेष्ठ (मूल गुजराती से हिन्दी अनुवाद)