गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सातवें चरण में 89 सीटों पर रेकार्ड मतदान

सातवें चरण में 89 सीटों पर रेकार्ड मतदान -
नई‍ दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटोमें कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को रेकार्ड 66.20 फीसदमतदान हुआ।
FILE

पश्चिम बंगाल में 81.35 फीसदी मतदान
पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर 72 फीसदी मतदान
बिहार में 7 लोकसभा सीटों पर 57.74 फीसदी मतदान
आंध्रप्रदेश में 17 लोकसभा सीटों पर 70 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर 57.10 फीसदी मतदान
तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों पर 70 फीसदी मतदान
जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर 25.62 फीसदी मतदान

कानपुर की प्रतिष्ठित सीट पर 53.47 फीसदी मतदान
दादर नगर हवेली सीट पर 85 फीसदी मतदान
दमन दीव में 76 फीसदी मतदान
* गुजरात की वडोदरा सीट पर 70, गांधीनगर सीट पर 62, सूरत सीट पर 61.50 फीसदी मतदान

* गुजरात में 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। अपराह्न तीन बजे तक करीब 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में कुल 4.05 करोड़ मतदाता हैं।
* बिहार में 4 बजे तक 50.39 फीसदी मतदान।
* जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मधेपुरा के घिरकी बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 177 पर अपना मत डाला।
* तीन बजे पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 71 फीसदी वोटिंग। पंजाब में 54 प्रतिशत, बिहार में 48 प्रतिशत मतदान।
* श्रीनगर में सबसे कम 20 प्रतिशत मतदान होने की खबर।
* 2009 की तुलना में ज्यादा वोट पड़े। 24 अप्रैल तक 14 करोड़ वोट ज्यादा पड़े।
* लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान आज सात राज्यों और दो केन्द्र शासित क्षेत्रों की कुल 89 सीटों पर शुरुआती छह घंटे में तकरीबन 45 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में सोनिया गांधी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और नरेन्द्र मोदी जैसे शीर्ष नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है।

* उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में ड्यूटी के दौरान बुधवार को उन्नाव में बसधना मतदान केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किये गये अधिशासी अभियंता बी. एल. शर्मा की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।

* यूपी के ही सीतापुर में शहर के हिन्दू कन्या महाविद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में अल्फाबेट लोकेटर के तौर पर तैनात प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक हरिशंकर शुक्ला (54) की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।
* पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 71 फीसदी मतदान।
* आंध्र प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में आज दोपहर तक 50 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। अब तक निजामाबाद जिले में 50 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया जबकि सबसे कम 33 फीसदी मतदान हैदराबाद में हुआ है।
* मोगा जिले के हिम्मतपुरा ग्राम की एक महिला चुनाव अधिकारी की हृदयाघात से मौत हो गई। इस बीच हिम्मतपुरा में चुनाव को सुचारू रूप से पूर्ण कराने के लिए सहायक जिला चुनाव अधिकारी ने नए चुनाव अधिकारी को नियुक्त किया।
* चुनाव आयोग ने गुजरात प्रशासन को चुनाव कानूनों का उल्लंघन करने पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत, प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
* सूरत में लार्सन एंड टुब्रो के हेवी फैब्रिकेशन संयंत्र से जुड़े करीब 1000 कामगारों ने अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज मतदान का बहिष्कार किया।
* मतदान में दोपहर एक बजे तक 36.8 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया।
* लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर आज दोपहर तक 25 से 45 प्रतिशत तक मतदान होने की खबर है।
* नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने 12.39 पर वोट डाला। भाजपा के मुताबिक यह समय शुभ है। जशोदा बेन ने मेहसाणा में मताधिकार का प्रयोग किया।
* पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 44 फीसदी मतदान। हमीरपुर में 22 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट।
* उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में 11 बजे तक 27 फीसदी, कानपुर में 23.5 और लखनऊ में 22.6 प्रतिशत वोटिंग।
* पंजाब में 10 बजे तक 14 फीसदी मतदान, जालंधर सुरक्षित लोकसभा सीट पर इस समय तक 15 फीसदी मतदान हुआ।
* वोट डालने के बाद राजनाथ बोले, इस बार बढ़ेगा वोट प्रतिशत।
* भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने लखनऊ में डाला वोट।
* बिहार में 10 बजे तक 19 फीसदी मतदान।
* क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने दुबई से भारत आकर वोट डाला।
* केन्द्रीय मंत्री के चिरंजीवी को आज उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक युवक ने उनके मतदाताओं की लंबी कतार को नजरअंदाज कर सबसे पहले वोट डालने के लिए बढ़ने का विरोध किया।
* चिरंजीवी ने कतार में सबसे पीछे खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
* बाजवा पहले वोट डाल सके इसलिए वोट डालने के लिए वोटर का हाथ पकड़कर खींचा।
* गुरदासपुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापसिंह बाजवा की पत्नी ने वोटर से की बदतमीजी।
* पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक 25 फीसदी मतदान।
* गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर आज एक साथ हो रहे मतदान के दौरान पहले ढाई घंटे में लगभग 12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
* पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों के लिए आज सुबह सात बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे में दस फीसदी मतदान हुआ।
* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के तहत आज 14 सीटों पर मतदान जारी है और सुबह नौ बजे तक औसतन करीब 11.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
* बिहार में सातों लोकसभा सीट पर 9 बजे तक करीब 12 फीसदी मतदाताओं ने एवं एक विधानसभा सीट पर 9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
* हाथ में कमल का निशान लेने की शिकायत।
* कांग्रेस चुनाव आयोग से मोदी की शिकायत करेगी।
* मोदी की मां हीराबेन ने भी वोट डाला।

* भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
* वोट डालने के बाद मोदी ने कमल के फूल के साथ दिखाया वोटिंग का निशान।
* नई सरकार की नींव का शिलान्यास, अब मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान।
* आज के मतदान से तय होगा तेलंगाना का भविष्य।
* मां-बेटे की सरकार चली गई है।
* चुनाव अभियान में समय न देने के लिए माफी मांगी। कहा 100 दिन में गुजरात को दिए सिर्फ 18 घंटे।
* उन्होंने गुजरात के मतदाताओं का शांति से चुनाव संपन्न कराने के लिए अभिनंदन किया।

* लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती सुबह 8.30 पर वोट डालने पहुंचीं।
* कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला और वडोदरा से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे मधुसूदन मिस्त्री ने वोट डाला।
* मतदाताओं में उत्साह, सुबह सात बजे से लगी कतार।
* इस चरण में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरूण जेटली, अमरिंदरसिंह, उमा भारती, विनोद खन्ना, शरद यादव समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला।
* पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 7, जम्मू एवं कश्मीर की 1, दादर नागर हवेली की 1 और दमन-दीव की 1 सीट पर भी मतदान जारी।
* आंध्रप्रदेश की 27, उत्तरप्रदेश की 14 और पंजाब की 13 सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान।
* गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान जारी।