बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: राजकोट , शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014 (14:34 IST)

लोकसभा चुनावों के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बने पुजारा

लोकसभा चुनावों के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बने पुजारा -
FILE
राजकोट। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गुजरात चुनाव आयोग ने अगले लोकसभा चुनावों के लिए अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। पुजारा मतदाताओं से अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करेंगे।

राजकोट के जिलाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने पुजारा के पिता और पत्नी की मौजूदगी में बताया कि सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम 'स्वीप' के तहत इस दिग्गज क्रिकेटर को गुजरात क्षेत्र का आइकन और ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है।

इस अवसर पर पुजारा ने कहा कि चुनाव अधिकारियों ने इस बारे में मुझे संपर्क किया था जिसे मैंने स्वीकार कर लिया। पुजारा विभिन्न मीडिया माध्यमों से वोटरों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे।

पुजारा ने कहा कि व्यस्तता के कारण मैं पिछले चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाया था। चुनाव के समय पर मैं हमेशा घर से दूर रहता था। इस बार अगर मौका मिला तो मैं जरूर अपना वोट डालूंगा। (वार्ता)