शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (16:53 IST)

मोदी में दिखाई दे रही है आशा की किरण : अमित शाह

मोदी में दिखाई दे रही है आशा की किरण : अमित शाह -
FILE
अहमदाबाद। नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण सहयोगी अमित शाह ने बुधवार को कहा कि लोगों को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार में उम्मीद की किरण नजर आ रही है।

शहर के नरानपुरा इलाके में अपना वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शाह ने भाजपा की जीत की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा कि यह कहने में कोई शक नहीं है कि 'अबकी बार, मोदी सरकार'। जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है। उन्हें मोदी में उम्मीद की किरण नजर आ रही है।

भाजपा के उत्तरप्रदेश प्रभारी शाह ने कहा कि मैं चुनाव से पूर्व देश के विभिन्न हिस्सों में गया हूं और लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिला हूं। उनसे और काफी अन्य आम लोगों से मिलने के बाद मैंने महसूस किया है कि लाखों लोग मोदी को भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री बनने की सूरत में मोदी की प्राथमिकताओं के बारे में एक सवाल पर शाह ने दावा किया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में सभी विकास संबंधी परियोजनाएं अगले 10 सालों में पूरी हो जाएंगी। (भाषा)