शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया सबसे बड़े भू-माफिया: कैलाश विजयवर्गीय

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया सबसे बड़े भू-माफिया: कैलाश विजयवर्गीय -
FILE
इन्दौर। इंदौर जिले के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा भू माफिया करार दिया है। मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में विजयवर्गीय ने ग्‍वालियर के सुरेंद्र श्रीवास्‍तव नामक व्‍यक्‍ति के माध्‍यम से सिंधिया पर आरोप लगाए।

विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि सिंधिया ने अपने फॉर्म के शपथपत्र में गलत जानकारी दर्ज की है और कहा कि इसकी शिकायत विजयवर्गीय मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी से कर चुके हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह के भूमि घोटालों से संबंधित 14 अन्‍य जानकारियां भी उन्‍हें प्राप्‍त हुईं हैं। उक्‍त व्‍यक्‍ति सुरेंद्र श्रीवास्‍तव का आरोप है कि सिंधिया ने कई लोगों को जो भूमि बेची है, वो सीमांकन के दौरान कम पाई गई।

विजयवर्गीय ने यह तक कहा कि यह घोटाला तो पहला चरण है, लेकिन ग्‍वालियर में सिंधिया द्वारा 400 से 500 करोड़ रूपए की भूमि के घोटाले किए गए हैं।

विजयवर्गीय ने आगे रॉबर्ट वाड्रा पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि 'चार साल में 1 लाख से 375 करोड़ रूपए बनाने का चमत्‍कार सिर्फ रॉबर्ट वाड्रा ही कर सकते हैं। ऐसे चमत्‍कारी पुरुष को अर्थशास्‍त्र का नोबल पुरस्‍कार प्राप्‍त होना चाहिए।'

देखिए वीडियो