शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 19 मार्च 2014 (09:53 IST)

गूगल हैंगआउट का इस्तेमाल करेंगे पवार

गूगल हैंगआउट का इस्तेमाल करेंगे पवार -
FILE
मुंबई। आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान लोगों से संपर्क करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार गूगल हैंगआउट का इस्तेमाल करेंगे।

राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इसमें सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही बातचीत नहीं होगी बल्कि दुनिया भर में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों से बातचीत होगी।

इसके लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने की खातिर स्थान की पहचान की जा रही है और यह बातचीत करीब दो घंटे की होगी। उसके बाद वह यूट्यूब वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। राकांपा महाराष्ट्र में सोशल मीडिया का खासा उपयोग कर रही है। (भाषा)