शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शनिवार, 29 मार्च 2014 (16:25 IST)

गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे अखिलेश यादव

गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे अखिलेश यादव -
FILE
अहमदाबाद। गुजरात में लोकसभा की 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पाटन जिले में रैली को संबोधित करेंगे।

गुजरात के सपा नेता किरण कंसारा ने कहा कि अखिलेश यादव पाटन जिले में 21 अप्रैल को रैली करेंगे। वे सौराष्ट्र क्षेत्र और अहमदाबाद का भी दौरा कर सकते हैं। कंसारा ने कहा कि गुजरात सपा इकाई ने पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मंत्री आजम खान से भी गुजरात में प्रचार करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में हम जनता दल यूनाइटेड, भाकपा और माकपा के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा के रूप में चुनाव लड़ेंगे। राज्य सपा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

इनमें बाबू रबारी पाटन से, मावजी भाभोर दाहोद से, आदम चौधरी बनासकांठा से, जामनगर से अबूबकर सैयद, राजकोट से गौरी परमार और जूनागढ़ से इकबाल शीदा उम्मीदवार हैं।

पार्टी 10 सीटों से चुनाव लड़ने जा रही है लेकिन 4 उम्मीदवारों के नामों की अभी घोषणा नहीं हुई है। चौहान ने कहा कि हुसैन डल को सोमनाथ विधानसभा उपचुनावों में उम्मीदवार बनाया जाएगा। (भाषा)