शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इन्दौर , बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (00:10 IST)

इन्दौर जिले में होंगे मतगणना के 181 दौर

इन्दौर जिले में होंगे मतगणना के 181 दौर -
FILE
इन्दौर। लोकसभा निर्वाचन 2014 के मतगणना कार्यक्रम के तहत इन्दौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 181 दौर में मतों की गणना की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शरद श्रोत्रिय ने यहां बताया कि मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतों की गणना का कार्य अलग-अलग कक्षों में किया जाएगा तथा प्रत्येक कक्ष में 14 टेबल लगाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सबसे अधिक राउंड इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 और इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के लिए 24-24 दौर होंगे। सबसे कम देपालपुर, इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 तथा राऊ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18-18 दौर होंगे।

इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4, महू और सांवेर विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य 19-19 दौर में होगा। इसी प्रकार इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए मतों की गणना 22 दौर में होगी। (भाषा)