शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. हैप्पी बर्थडे ऐश्वर्या राय
Written By WD

हैप्पी बर्थडे ऐश्वर्या राय

Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan | हैप्पी बर्थडे ऐश्वर्या राय
WD

स्त्री-पुरुष के बीच भेदभाव देखना हो तो हमारी हिंदी फिल्मों का एक उदाहरण काफी है। यहाँ नायक पचास की उम्र में भी बीस साल की छोकरी के साथ परदे पर रोमांस करते हैं तो लोग बर्दाश्त कर लेते हैं, लेकिन हीरोइन की उम्र 30 हुई तो दर्शकों को उनका चेहरा बासी नजर आने लगता है। बेचारे निर्माता भी क्या करें। 30 की हीरोइन के पास माँ, भाभी की भूमिका लेकर पहुँच जाते हैं। रानी, प्रिटी, सुष्मिता ने 30 का आँकड़ा क्या पार किया, आज उनके हाथ में फिल्में ही नहीं हैं। ऐसे में ऐश्वर्या का अब तक टिके रहना हैरान कर देने वाला है। अपनी खूबसूरती के कारण शायद ऐश्वर्या अपवाद हैं जो 1 नवंबर को 37 वर्ष की होने के बावजूद बॉलीवुड में नायिका की भूमिका निभा रही हैं।


PR

1 नवंबर 1973 को मंगलोर (कर्नाटक) में जन्मी ऐश्वर्या पहले बंगलौर और फिर मुंबई में पली-बढ़ी। 13-14 की उम्र तक उन्हें समझ में ही नहीं आता था कि लोग उन्हें क्यों घूर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी सुंदरता का गुमान नहीं था। स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान टीचर उन्हें परी की भूमिका ही निभाने को कहती थी। पढ़ाई में वे हमेशा अव्वल रही और उनकी ख्वाहिश डॉक्टर बनने की थी, लेकिन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिला उन्हें पहले मिल गया। बचपन से अपनी माँ के साथ समुद्र तट पर घूमना और मंदिर जाना ऐश की दिनचर्या में शामिल रहा है।


WD

ऐश्वर्या की खूबसूरती के कारण उनमें अपार संभावनाएँ उनके अँग्रेजी के प्रोफेसर ने देख ली, जो शौकिया फोटोग्राफर भी थे। उन्होंने ऐश के फोटो खींचकर मिस इंडिया प्रतियोगिता के आयोजकों को भेजी। ऐश की खूबसूरती को देख सभी दंग रह गए। रैम्प पर कैटवॉक करती ऐश का फैशन जगत दीवाना हो गया और वे तेजी से सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ गईं।


PR

मिस वर्ल्ड बनने के बाद फिल्म वालों का ध्यान उनकी ओर गया और ऐश को आसानी से फिल्में मिल गईं। एक अभिनेत्री के रूप में सुंदरता ही उनकी बाधा बन गई क्योंकि दर्शक उन्हें सिर्फ निहारना चाहते थे। लिहाजा ‍उन्हें ग्लैमर डॉल के रूप में ही पेश किया जाता रहा। हालाँकि ऐश्वर्या ने कोशिश की कुछ ऐसी फिल्मों को करने की जो उनके अभिनय के लिए याद की जाए। ताल, देवदास, हम दिल दे चुके सनम, रेनकोट, जोधा अकबर, धूम 2, चोखेर बाली उनकी कुछ यादगार फिल्मों में से हैं।


WD

फिलहाल ऐश्वर्या का करियर ठंडा माना जा रहा है। उनकी ‘रावण’ बुरी तरह फ्लॉप रही। ‘रोबोट’ को जरूर सफलता मिली है, लेकिन इसमें ऐश का योगदान नगण्य है। दिवाली पर ‘एक्शन रिप्ले’ और उसके दो सप्ताह बाद ‘गुजारिश’ में वे नजर आने वाली हैं। ये फिल्में उनके करियर में निर्णायक भूमिका निभाएँगी, ऐसा माना जा सकता है। उन्हें आने वाली फिल्मों के लिए शुभकामनाएँ और जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ।