मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. ''हवाई हमले अभी भी जारी''
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 28 अप्रैल 2009 (23:06 IST)

'हवाई हमले अभी भी जारी'

Sri Lanka did not Halt Air Strikes On Tamil Tigers, claim Tamil MP | ''हवाई हमले अभी भी जारी''
श्रीलंका के एक तमिल सांसद ने दावा किया है कि हवाई हमले अभी भी जारी हैं। भारी हथियारों के इस्तेमाल और अविराम बमबारी के कारण सैकड़ों निर्दोष लोगों की जानें चली गई हैं जबकि कल कोलंबो ने घोषणा की थी कि लिट्टे के खिलाफ उनका अभियान लगभग खत्म हो चला है।

श्रीलंका में निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ ईलम गुट के समर्थकों द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए ऑल सिलोन तमिल कांग्रेस के सांसद जी जी पोन्नाबालम ने कहा,'सरकार ने झूठी घोषणा की है कुछ भी समाप्त नहीं हुआ है अभी भी वाण्णी इलाके में सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई सैनिकों की कारवाई में पिछले एक सप्ताह के अंदर 2 000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग शिविरों में रह रहे हैं, उनके साथ श्रीलंकाई प्रशासन का अच्छा व्यवहार नहीं है और कुछ लोग लापता हो गए हैं।

शिक्षाविदों, वरिष्ठ पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस बैठक में हिस्सा लेते हुए श्रीलंका में हो रहे तमिलों के नरसंहार की भर्त्सना की।