गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

हंस सहित कई पत्रिकाओं को मदद

हंस सहित कई पत्रिकाओं को मदद -
दिल्ली सरकार ने बाजार के युग में साहित्य को प्रोत्साहित करने के लिहाज से देश की 16 प्रसिद्ध साहित्यिक पत्रिकाओं को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

दिल्ली सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक उदय सहाय ने बताया कि जबलपुर से प्रकाशित 'पहल', भोपाल से प्रकाशित 'वसुधा' दिल्ली से प्रकाशित 'कथन', 'उद्भावना' और जनवादी लेखक संघ की पत्रिका 'नया पथ', 'हंस' तथा 'कथादेश' समेत 16 पत्रिकाओं को 40 लाख रूपए का सालाना विज्ञापन देकर उनकी सहायता की जाएगी।

सहाय ने बताया कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के प्रधान सचिव पीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक पाँच सदस्यीय समिति ने इन 16 पत्रिकाओं का चयन कर उन्हें आर्थिक सहायता देने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि समाज के विकास में इन पत्रिकाओं के योगदान को देखते हुए सरकार ने अपनी विज्ञापन नीति में परिवर्तन कर इन्हें मदद करने का निर्णय लिया ताकि बाजार के युग में ये पत्रिकाएँ साहित्य और संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर सके।