शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. स्वाइन फ्लू से तीन और रोगियों की मौत
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 5 सितम्बर 2009 (21:08 IST)

स्वाइन फ्लू से तीन और रोगियों की मौत

Swine flu | स्वाइन फ्लू से तीन और रोगियों की मौत
देश में स्वाइन फ्लू वायरस का संक्रमण जारी है और पिछले 24 घंटे में इसके तीन रोगियों की मौत होने के साथ ही इसके मामलों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है, जबकि इसके 157 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे इन मामलों की संख्‍या 4645 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की शनिवार शाम को यहाँ जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटों में स्वाइन फ्लू के तीन रोगियों की मौत होने के साथ ही इस रोग से मरने वालों की संख्या 118 हो गई है, जबकि इसके 157 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे पुष्टि के कुल मामलों की संख्या 4645 पहुँच गई है। अब तक कुल 24 हजार 543 संदिग्ध नमूनों की जाँच विभिन्न प्रयोगशालाओं में की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटों में स्वाइन फ्लू से जिन 3 रोगियों की मौत हुई है, उनमें कर्नाटक (बेंगलुरु), आंध्रप्रदेश (हैदराबाद) और महाराष्ट्र (मुंबई) के एक-एक रोगी शामिल है। देश में इस रोग से मरने वालों की सबसे अधिक संख्या 59 महाराष्ट्र की है। उसके बाद कर्नाटक में 35 और गुजरात 10 में मौत हुई हैं।