गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जून 2011 (22:51 IST)

सोनिया, शीला भी नाची हैं...

सुषमा का काग्रेस पर पलटवार

सोनिया, शीला भी नाची हैं... -
FILE
राजघाट पर भाजपा के सत्याग्रह के दौरान नाचने के मामले में शुरू हुए विवाद पर सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि उनकी आलोचना करने वाले लोग मानसिक दासता के शिकार हैं और उन्हें (सुषमा) भारत में कहीं भी देशभक्ति के गीतों पर नाचने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, सोनिया, शीला दीक्षित आदि कांग्रेस नेता भी कई बार नाचे हैं।

सुषमा ने कहा कि कांग्रेस लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे से हटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या कांग्रेस की ओर से आ रही टिप्पणियों को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का वरदहस्त प्राप्त है।

सोनिया से सवाल : उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहूंगी कि क्या उनकी पार्टी इतने निम्न स्तर पर उतर आई है और क्या देशभक्ति के गीतों पर किसी पार्टी को नाचने वालों की पार्टी कहे जाने की टिप्पणी में उनकी सहमति है। सुषमा ने कहा कि भाजपा को ‘नाचने वालों की पार्टी’ कहने वाले कांग्रेसी नेता की अभद्र भाषा बोलने की आदत है। उन्होंने इस संबंध में खासतौर पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह और बीके हरिप्रसाद को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस नेताओं के डांस क्लिपिंग की भरमार : राजघाट पर नाचकर महात्मा गांधी की समाधि का अपमान करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सुषमा ने संवाददाताओं से कहा कि यदि गांधीजी ‘ये देश है वीर जवानों का...’ पर हमारा गाना और नाचना देखते तो वे भी खुश होते। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर कांग्रेस नेताओं की डांस क्लिपिंग भरी हुई हैं। वे खोलकर देख सकते हैं कि इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी या शीला दीक्षित कितनी बार नाची हैं।

हम कहीं भी नाचेंगे : सुषमा ने कहा कि हम देशभक्त लोग हैं और हम देश में कहीं भी देशभक्ति की धुन गा सकते हैं, उन पर नाच सकते हैं। जो इसका विरोध कर रहे हैं वे मानसिक गुलामी के शिकार हैं। देश अब स्वतंत्र है और मुझे देशभक्ति की धुनों को गाने और नाचने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं।

मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश : हरिप्रसाद पर निशाना साधते हुए लोकसभा में विपक्ष की नेता ने कहा कि मेरी नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष ने नहीं की है, जो मुझे गाना गाने के लिए अनुमति लेने की जरूरत होगी। हम भारत के हर कोने में देशभक्ति के गीतों को गा सकते हैं और उन पर नाच सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर प्रमुख मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य मुद्दे भ्रष्टाचार, कालाधन और नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन हैं।

अभद्रता कांग्रेसियों की आदत : राजनीतिक बहस में भाषा का स्तर गिरने के सवाल पर सुषमा ने कहा कि सभ्यतापूर्ण शब्दों से भी कड़ा संदेश दिया जा सकता है, लेकिन वे (कांग्रेस नेता) शब्दकोश नहीं देखते। उन्हें अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने की आदत हो गई है। (भाषा)