शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि नहीं

सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि नहीं -
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ने की अटकलों को विराम देते हुए केंद्र ने स्पष्ट किया है कि अवकाश प्राप्ति की आयु बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि नहीं ऐसी कोई योजना नहीं है। इस तरह का कोई विचार नहीं है। यथास्थिति जारी रहेगी। वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की अवकाश प्राप्ति की आयु 60 साल है।

चंद्रशेखर ने कहा कि इस संबंध में अफवाहें थीं कि आयु को बढ़ाया जाएगा लेकिन यह केवल मनगढ़ंत कामना है।

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि मैंने जानने की कोशिश की लेकिन व्यय विभाग में ऐसी कोई फाइल नहीं है, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में भी ऐसी कोई फाइल नहीं है।

कैबिनेट सचिव ने राज्यों के संबंध में यह भी कहा कि राज्य अपने लिए सेवानिवृत्ति की आयु का फैसला खुद करेंगे।

सभी राज्यों में सेवानिवृत्ति की अलग-अलग आयु है। केरल में जहाँ सेवानिवृत्ति के लिए 55 वर्ष की आयु है वहीं उत्तरप्रदेश, असम आदि में सरकारी कर्मचारी 60 साल तक सेवा में रह सकते हैं। मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल है।

जब कैबिनेट सचिव चंद्रशेखर से पूछा गया कि क्या वैश्विक वित्तीय संकट के मद्देनजर सरकार नौकरियों में कटौती करेगी या फिर निजी सेक्टर की तरह भर्तियों पर रोक लगाई जाएगी तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के कदम नहीं उठाए जाएँगे।

उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है। सरकार को आवश्यक तौर पर इसे जारी रखना होगा। हम वास्तव में इसे नहीं रोक सकते। हम यथासंभव इस तरह की गतिविधि को बनाए रखना चाहते हैं।

भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार होता है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य अनेक हिस्सों में भी। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है। भ्रष्टाचार प्रमुख तौर पर कुछ इलाकों में अभाव के कारण होता है।

कैबिनेट सचिव के मुताबिक देश में एक मजबूत सूचना प्रणाली होना चाहिए और लोगों में इस तरह की समस्या को खत्म करने के लिए जागरूकता होना चाहिए।