गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 मार्च 2012 (00:42 IST)

सुब्रह्मण्यम स्वामी राजग में शामिल

सुब्रह्मण्यम स्वामी राजग में शामिल -
FILE
राजग ने सुब्रह्मण्यम स्वामी के नेतृत्व वाली जनता पार्टी को अपने गठबंधन में शामिल करने का निर्णय किया है।

संसद के बजट सत्र से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर राजग नेताओं की बैठक में जनता पार्टी को गठबंधन में शामिल करने का निर्णय किया गया।

बैठक के बाद भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा कि स्वामी गठबंधन में शामिल होने को उत्सुक थे और इस विषय पर राजग नेताओं से मिल रहे थे। इसके साथ ही राजग गठबंधन के सहयोगी दलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। राजग के अन्य पांच सहयोगियों में भाजपा, जदयू, शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और रामदास आठवले की आरपीआई (ए) शामिल है।

अठावले और स्वामी आज की बैठक में शामिल नहीं थे क्योंकि उन्हीं नेताओं को आमंत्रित किया गया था, जो सदन के सदस्य थे। इन दोनों दलों का संसद में कोई प्रतिनिधि नहीं है। (भाषा)