शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

सरदार पटेल को सोनिया की श्रद्धांजलि

सरदार पटेल को सोनिया की श्रद्धांजलि -
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान के पहले चरण में आणंद जिले के करमसाड स्थित सरदार पटेल के पैतृक निवास गईं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आणंद में एक जनसभा को संबोधित करने से पूर्व सोनिया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके बड़े भाई तथा लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष विट्ठल भाई पटेल के पैतृक निवास जाकर वहाँ स्थित उनकी प्रतिमाओं पर फूलमाला चढ़ाई।

सरदार पटेल के निवास पर वयोवृद्ध स्वाधीनता सेनानी शांताबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। सोनिया ने वहाँ करीब 15 मिनट बिताए और सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरू समेत बहुत से स्वाधीनता सेनानियों के चित्रों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये मेरे लिये बहुत सम्मान की बात है कि मैं सरदार पटेल के पैतृक निवास आई और देश की राजनीति में अमूल्य योगदान देने वाले तथा भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र का स्वरूप देने में योगदान करने वाले पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकी।

सरदार पटेल ट्रस्ट के ट्रस्टी उल्लास पटेल ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि नेहरू परिवार का कोई सदस्य सरदार पटेल के पैतृक निवास आया है।