बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कोच्चि (भाषा) , शनिवार, 8 अगस्त 2009 (22:08 IST)

सरकार का शिक्षा पर विशेष ध्यान-थरूर

सरकार का शिक्षा पर विशेष ध्यान-थरूर -
विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि सरकार शिक्षा विशेष तौर पर लड़कियों को शिक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है क्योंकि यह विकास के लिए जरूरी है।

गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम जनश्री द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से काफी संख्या में लोगों को फायदा पहुँचा है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लागू होने से गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले प्रत्येक परिवार को प्रति महीने 25 किलो चावल या गेंहू तीन रूपए प्रति किलो की दर से मिलेंगे।