शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

संसद सत्र में बाधा नहीं डालेगी भाजपा

परमाणु करार पर विस्तार से चर्चा हो-आडवाणी

संसद सत्र में बाधा नहीं डालेगी भाजपा -
भाजपा संसद के शीतकालीन सत्र में परमाणु करार मुद्‍दे पर विस्तार से चर्चा करना चाहती है, इसलिए पार्टी सत्र को बाधित करने का प्रयास नहीं करेगी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा चाहती है कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार परमाणु करार मुद्‍दे पर विस्तार से चर्चा करे, ताकि देश की जनता भी जान सके कि एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समझौता कैसे और किन शर्तों पर हो रहा है।

आडवाणी बुधवार को शाम कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में बैरिस्टर नरेन्द्रजीतसिंह की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।

बच्चों के कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि संसद के सत्र के दौरान परमाणु करार मुद्‍दे पर सरकार चर्चा करे और अंत में संसद अपना मत प्रस्तुत करे।