मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011 (20:10 IST)

संघ ने भी किया अण्णा का समर्थन

संघ ने भी किया अण्णा का समर्थन -
भ्रष्टाचार से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में गाँधीवादी अण्णा हजारे के आंदोलन का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कहा कि सभी देशभक्त इस मुहिम के साथ हैं।

संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने हजारे को लिखे पत्र में कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध आपके प्रयासों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पूर्ण समर्थन है। हमारा मानना है कि भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे सभी प्रयास तथा आंदोलनों के समन्वित प्रयासों से अपेक्षित परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे।

उन्होंने लिखा कि जनसामान्य की भावनाओं को मुखर करते हुए अन्याय के विरुद्ध संघर्ष कर देश में शाश्वत जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठापना करने में अपका जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है। आपकी ओर से शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान तथा व्यवस्था परिवर्तन के लिए आरंभ किए गए आमरण अनशन को सभी देशभक्तों का समर्थन मिल रहा है। जोशी ने कहा कि वैयक्तिक शुचिता के साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसे सारे आंदोलनों में संघ के स्वयंसेवक सहभागी हो रहे हैं। (भाषा)