शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

शिवराज को नरेन्द्र मोदी मंजूर नहीं...

शिवराज को नरेन्द्र मोदी मंजूर नहीं... -
नई दिल्ली। 2014 लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी की पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी उस समय संकट में पड़ गई जब मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मप्र चुनाव से पहले उम्मीदवार घोषित न करने की मांग कर दी।
FILE

सूत्रों के अनुसार शिवराज चौहान ने नरेन्द्र मोदी के नाम के ऐलान पर पेच फंसाते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार घोषित न करने की मांग कर दी है। बताया जा रहा है कि चौहान अपनी यह इच्छा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत के सामने जाहिर कर चुके हैं।

चौहान का तर्क है कि मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने से होने वाले ध्रुवीकरण से भाजपा मध्यप्रदेश में चुनाव हार सकती है।

अगले पन्ने पर... क्यों डरे शिवराज...


FILE
शिवराज का मानना है कि कांग्रेस की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे लाना भी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है और ऐसे में अगर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण होता है, तो पार्टी को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

बताया जाता है कि कि चौहान को मोदी के पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर नहीं, बल्कि इसकी टाइमिंग पर ऐतराज है।

सूत्रों के अनुसार शिवराज ने मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने का भरसक प्रयास किया है। इसके लिए वे टोपी पहनने से भी नहीं चुके है। उनका यह मानना है कि मोदी को चुनावी चेहरा बनाने से पार्टी के करीब आए मुस्लिम वोटर फिर दूर हो जाएंगे।