मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. वायदे से पीछे हटी सरकार : भाजपा
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 8 मार्च 2010 (21:49 IST)

वायदे से पीछे हटी सरकार : भाजपा

Manmohan Govt on backfoot : BJP | वायदे से पीछे हटी सरकार : भाजपा
महिला विधेयक पर सरकार का समर्थन कर रहे मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि समर्थन वापस लेने की सपा और राजद की धमकी के बाद मनमोहन सरकार विधेयक को आज पारित कराने के वायदे से पीछे हट गई।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा‘भाजपा को आभास हो रहा है कि सरकार विधेयक के प्रति गंभीर नहीं है। कुछ दलों की समर्थन वापसी की धमकी से कमजोर पड़ी सरकार ने इस मामले पर ठंडा रुख अपना लिया है।’

यह कहे जाने पर कि सरकार ने कल पुन: इस विधेयक को चर्चा के लिए सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया है, जेटली ने कहा कि सरकार ऐसा केवल औपचारिकतावश कर रही है । फिर भी भाजपा ने कल के लिए भी अपने राज्यसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया है। हमने अपने सहयोगी दलों से भी ऐसा ही व्हिप जारी करने को कहा है।

उधर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यहाँ संवाददाताओं से कहा ‘विधेयक पेश करने के दौरान सरकार ने सदन में जिस तरह से तालमेल का अभाव दिखाया, वह उसकी इच्छाशक्ति की कमी दर्शाता है। सदन में जो कुछ हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।’(भाषा)