गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 जनवरी 2014 (23:57 IST)

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का विज्ञापन जारी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का विज्ञापन जारी -
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने प्रचार अभियान के तहत अपना पहला विज्ञापन जारी किया लेकिन भाजपा ने उस पर आरोप लगाया कि उसने नरेन्द्र मोदी के करीब दो साल पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए विज्ञापनों की नकल की है।

पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शब्दों और विचारों पर किसी एक का मालिकाना हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य नारा है हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की। ओझा ने कहा कि कांग्रेस को किसी की नकल करने की जरूरत नहीं है। कापी करने का सवाल ही नहीं उठता है। पार्टी ने हमेशा 'मैं' की जगह 'हम' पर जोर दिया है और समावेशी राजनीति की बात करते रहे हैं। (भाषा)