शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: छपरा , शनिवार, 14 अगस्त 2010 (22:46 IST)

लालकिले पर पहली बार कब लहराया तिरंगा?

लालकिले पर पहली बार कब लहराया तिरंगा? -
दिल्ली के लालकिले पर राष्ट्रध्वज पहली बार किस तिथि को फहराया गया इसकी जानकारी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को पता नहीं है।

सारण जिला के बापू कन्या मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक नित्यानंद मिश्र द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय द्वारा आवेदक को भेजे गए जवाब से यह खुलासा हुआ है।

मिश्र ने केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से सूचना माँगी थी कि लालकिले पर राष्ट्रध्वज पहली बार किस तारीख को फहराया गया था, जिस पर संस्कृति मंत्रालय के नोडल आफिसर वीएल मीणा ने गत 29 अप्रैल को मामले को गृह मंत्रालय को भेज दिया। इसके बाद आवेदक को सूचित किया कि आपको जवाब गृह मंत्रालय देगा।

मिश्र ने इस संबंध में जब गृह मंत्रालय के पास जब आवेदन भेजा तो मंत्रालय के उपसचिव सह केन्द्रीय सूचना अधिकारी एसके भटनागर ने उनके द्वारा माँगी गई जानकारी के हवाले से गत दो जून को भेजे गए अपने पत्र में अवगत कराया कि उनके मंत्रालय में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार इस संबंध में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। (भाषा)