शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 2 मार्च 2008 (21:25 IST)

लड़की की तरह पला था गोड़से

लड़की की तरह पला था गोड़से -
महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से को बचपन में माता-पिता ने लड़की की तरह पाला था। गोडसे को नथनी पहनाई गई थी और माना जाता था कि उसके पास दैवीय शक्तियाँ हैं।

मनोहर मलगाँवकर ने 'द मेन हू किल्ड गाँधी' में लिखा है कि बचपन में उसके (नाथूराम के) माता-पिता और भाइयों को लगता था कि उसके पास दैवीय शक्तियाँ हैं। वह कुलदेवी की मूर्ति के सामने बैठता और ताँबे के मर्तबान के एकदम बीचो-बीच मली कालिख के धब्बे को टकटकी लगाकर देखता और जल्द ही मूर्छा में चला जाता था।

पूर्व सैन्यकर्मी एवं सरकारी कर्मचारी 94 वर्षीय मलगाँवकर ने लिखा है कि मूर्छावस्था में उसे कालिख के धब्बे में कुछ तस्वीरें और कुछ लिखा दिखता था। यह वैसा ही था जैसा कि क्रिस्टल देखकर भविष्य बताने वाला अपनी गेंद में देखता। परिवार का कोई न कोई सदस्य उससे प्रश्न पूछता। उसका उत्तर उसके मुख से निकला देवी का कथन माना जाता।

वर्ष 1978 में पहली बार प्रकाशित इस किताब के नए संस्करण में गाँधी की हत्या से जुड़े अब तक अप्रकाशित फोटो और दस्तावेज हैं।