गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 फ़रवरी 2013 (19:05 IST)

लक्ष्मी मित्तल का वेतन केवल 1.78 प्रतिशत बढ़ा

लक्ष्मी मित्तल का वेतन केवल 1.78 प्रतिशत बढ़ा -
FILE
नई दिल्ली। आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी मित्तल का वेतन पिछले साल महज 1.78 प्रतिशत बढ़ा और यह 17.7 लाख डॉलर रहा। इस्पात बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी को 2012 में 3.73 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ। मांग कम रहने तथा बट्टे खाते में डालने के कारण कंपनी को यह घाटा हुआ है।

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार यूरोप में मंदी के बीच मित्तल ने पिछले साल अल्पकालिक प्रदर्शन संबंधी बोनस में 6.41 प्रतिशत कटौती की और यह 19.4 लाख डॉलर रहा। यूरोप में मंदी से कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। मित्तल का वेतन 2011 में 17.39 लाख डॉलर था। वहां अल्पकालिक प्रदर्शन संबंधी बोनस 20.74 लाख डॉलर था।

कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण निदेशक मंडल में शामिल अन्य निदेशकों ने भी 2012 में वेतन में कटौती की। इसमें मित्तल की बेटी वनीशा मित्तल भाटिया भी शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट में मित्तल के बेटे तथा कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी आदित्य मित्तल को मिलने वाला वेतन का ब्यौरा नहीं है। इसका कारण वह निदेशक मंडल में शामिल नहीं हैं। (भाषा)