गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (18:37 IST)

रेलवे में गैंगमैन के 35 हजार से अधिक पद रिक्त

रेलवे में गैंगमैन के 35 हजार से अधिक पद रिक्त -
सरकार ने गुरुवार को स्वीकार किया कि देश के विभिन्न रेल खंडों में गैंग मैन के 35,288 पद रिक्त हैं और इन पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

लोकसभा में प्रशांत कुमार मजुमदार के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि पदों का सृजन और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है। और सरकार का यह प्रयास रहता है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप इन्हें भरा जाए।

उन्होंने कहा कि रेल महाप्रबंधकों को ग्रूप डी के कर्मचारियों को नियुक्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। इन्हें रेलवे में गैंग मैन की कमी को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न रेल खंडों में गैंग मैन के 35,288 पद रिक्त हैं जिसमें मध्य रेलवे में 1639, पूर्व रेलवे में 2468, उत्तर रेलवे में 788, दक्षिण रेलवे में 2439, पश्चिम रेलवे में 1,313, पूर्व मध्य रेलवे में 4407, उत्तर पूर्व रेलवे में 1329, दक्षिण मध्य रेलवे में 2598, दक्षिण पश्चिम रेलवे में 2690, पश्चित मध्य रेलवे में 2646 पद शामिल हैं।