गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 29 जनवरी 2012 (23:44 IST)

राहुल बन ही जाएं पीएम, ताकि...

भाजपा ने उठाए 'युवराज' की क्षमता पर सवाल

राहुल बन ही जाएं पीएम, ताकि... -
FILE
भाजपा ने कांग्रेस की तरफ से देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखे जा रहे उसके महासचिव राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल उठाते हुए रविवार को यहां कहा कि अच्छा हो कि राहुल गांधी एक बार प्रधानमंत्री बन ही जाएं ताकि देश की जनता देख ले कि उनमें कितनी क्षमता है।

* देश की जनता भी देश ले राहुल की क्षमता
* संप्रग समर्थक दलों में ही उठापटक
* मुस्लिम मतों को गोलबंद करने की साजिश

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एक बार राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन ही जाएं। देश की जनता भी देख ले कि उनमें देश की समस्याओं की कितनी समझ और उनके समाधान की कितनी क्षमता है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए केवल इतना ही तो कहना है कि मनमोहनसिंहजी आप कुर्सी से उतरिए हम बैठेंगे, अब भी दो साल का समय बाकी है देश की जनता भी देख ले कि उनमें कितनी क्षमता है।

यह सवाल एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में एनसीपी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कृषिमंत्री शरद पवार की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था, जिसमें पवार ने कहा है कि राहुल गांधी को उत्तरप्रदेश में चुनाव अभियान की कमान सौंपकर कांग्रेस ने एक जुआ खेला है क्योंकि यदि कांग्रेस अच्छा नहीं कर पाई तो सारी जिम्मेदारी उनके सिर जाएगी।

पवार ने यह भी कहा था कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का चुनाव परिणाम अच्छा भी हो तो भी राहुल गांधी को तत्काल प्रधानमंत्री पद के लिए 'प्रोजेक्ट' नहीं किया जा सकता।

भाजपा प्रवक्ता ने पवार की टिप्पणी को कांग्रेस नीत संप्रग में उठापटक का संकेत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहते हैं कि सरकार को प्रतिपक्ष का समर्थन नहीं मिलता, मैं पूछना चाहता हूं कि संप्रग के घटक दल एक-दूसरे को कितना समर्थन देते है।

प्रसाद ने कांग्रेस, सपा और बसपा में मुस्लिम वोटों के लिए प्रतिस्पर्धा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों दल अपने पक्ष में मुसलमान मतों की गोलबंदी करने की साजिश में लगे है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की आबादी 20 करोड़ है, क्या अल्पसंख्यक ही मतदाता हैं, क्या प्रदेश की शेष आबादी मतदाता नहीं है या फिर वे भूख, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान नहीं है?
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण के 27 प्रतिशत कोटे में अल्पसंख्यको के लिए साढ़े चार प्रतिशत का अलग कोटा देने का निर्णय एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि इसके और भी उदाहरण है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों का आरक्षण 9 प्रतिशत कर दिया जाएगा। दिग्विजयसिंह ने बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताया है और केन्द्रीय गृहमंत्री चिदंबरम द्वारा उसे सही बताए जाने पर कहा कि उन्हें उनके पद से हटाना उनके अधिकार में नहीं है। सारे प्रकरण पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप रहे।

विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी की भारत यात्रा को लेकर मचा शोर चौथा उदाहरण बताते हुए प्रसाद ने कहा कि पिछले सात साल में रुश्दी पांच बार भारत यात्रा कर चुके हैं और दो साल पहले वे जयपुर के साहित्य समारोह में भी भाग लेने आए थे। मगर इस बार राजस्थान पुलिस ने कहा कि उसे महाराष्ट्र पुलिस से जानकारी मिली है कि यदि वे भारत आते हैं तो उनकी जान को खतरा है, जबकि महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक ने राजस्थान पुलिस को ऐसी कोई खुफिया जानकारी देने की बात से इंकार किया है।

प्रसाद ने भाजपा शासित गुजरात में मुसलमानों की स्थिति देश में सबसे अच्छी और तीन दशक से अधिक सीपीएम सरकार वाले पश्चिम बंगाल में सबसे खराब होने का दावा करते हुए कहा कि सपा मुखिया मुलायमसिंह यादव मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा कर रहे हैं, जो कि संविधान की मौजूदा व्यवस्था और सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण पर लगी रोक के मद्देनजर संभव ही नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वे ओसामा बिन लादेन का समर्थन करने के लिए इमाम बुखारी की आलोचना कर रहे हैं, जबकि वे स्वयं लादेन को 'ओसामाजी' कहते रहे हैं।

भाजपा ने सच स्वीकारा : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी महासचिव राहुल गांधी की क्षमता के आकलन के लिए उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर आजमाने के भाजपा के उलाहने पर कहा कि भगवा दल की इस टिप्पणी में उसकी पराजय झलक रही है। सिंघवी ने कहा कि भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने राहुल की क्षमता को आंकने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की उलाहनापूर्ण सलाह दी है, यह सच्चाई के प्रति उनकी स्वीकारोक्ति है। (भाषा)