शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 9 जुलाई 2013 (01:01 IST)

रमजान, ईद में टीवी, फोन चांद के गवाह नहीं

रमजान, ईद में टीवी, फोन चांद के गवाह नहीं -
नई दिल्ली। रमजान और ईद के मौके पर चांद को लेकर होने वाली बहस को इस साल फिर नए सिरे से जन्म देते हुए दिल्ली की एक चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि टेलीविजन और फोन के जरिए चांद नजर आने की गवाही को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा

चांद नजर आने की गवाही के संदर्भ में रविवार शाम यहां सुन्नी मरकज कमेटी रूयत-ए-हिलाल मस्जिद फतेहपुरी ने एक बैठक का आयोजन किया। इसमें उपस्थित मौलानाओं ने फैसला किया कि कहीं से भी टेलीविजन और फोन के जरिए चांद नजर आने की गवाही दिए जाने को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इस कमेटी के प्रमुख मोहम्मद मियां समर देहलवी ने कहा, पैगम्बर ने फरमाया था कि चांद देखकर रोजा रखो और ईद मनाओ। अगर चांद नजर नहीं आता तो 30 दिनों की गिनती के हिसाब से रोजा रखना और ईद मनाना चाहिए।

देहलवी ने कहा, कहीं से टेलीविजन देखकर और फोन के जरिए चांद की गवाही दिए जाने को नहीं माना जा सकता। कमेटी के ऐलान से इस साल फिर चांद नजर आने के ऐलान को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है। (भाषा)