गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

रघुराम राजन बनेंगे आरबीआई के ओएसडी

रघुराम राजन बनेंगे आरबीआई के ओएसडी -
FILE
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक गवर्नर नियुक्त रघुराम राजन औपचारिक रूप से कमान संभालने से पहले केंद्रीय बैंक में तीन सप्ताह तक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के तौर पर काम करेंगे।

वित्त मंत्रालय ने कहा, डॉक्टर रघुराम राजन को आरबीआई में पांच सितंबर 2013 को गवर्नर का पदभार संभालने से पहले केंद्रीय बैंक में तीन सप्ताह के लिए विशेष कार्याधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है ताकि वे मौजूदा गवर्नर के साथ कार्यप्रणाली को समझ सकें। उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया जा रहा है और वे डी सुब्बाराव की जगह लेंगे। राजन फिलहाल वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं।

जाने-माने अर्थशास्त्री और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री राजन आरबीआई प्रमुख का पद ग्रहण करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति होंगे। वे अगले महीने जब 23वें गवर्नर का पद ग्रहण करेंगे तो उनकी उम्र 50 साल छह महीने होगी।

वे पिछले 10 साल में आरबीआई की कमान संभालने वाले पहले गैर-प्रशासनिक अधिकारी होंगे। इससे पहले बिमल जालान ऐसे गवर्नर थे जो प्रशासनिक अधिकारी नहीं थे और उनका छह साल का कार्यकाल 2003 को समाप्त हुआ था। (भाषा)