शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

मेरी इच्छा है मोदी बनें पीएम : लता मंगेशकर

मेरी इच्छा है मोदी बनें पीएम : लता मंगेशकर -
FILE
पुणे। सुर साम्राज्ञी और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर की दिली इच्छा है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। पुणे में एक समारोह के दौरान लताजी ने इस इच्छा को सार्वजनिक किया। समारोह में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी भी मौजूद थे।

अपने दिवंगत पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर नए अस्पताल परिसर का उद्घाटन करने के समारोह को संक्षिप्त संबोधन में लता ने कहा, ‘नरेन्द्र भाई मेरे भाई जैसे हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। दीवाली के पवित्र अवसर पर मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी इच्छा पूरी हो।’

मोदी ने मंगेशकर परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अलौकिक आवाज करोड़ों लोगों को संगीत के माध्यम से तनाव मुक्त और मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक रही। उन्होंने कहा कि देश को समग्र स्वास्थ्य नीति की जरूरत है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को वहनीय बनाया जा सके।

मोदी ने कहा कि हमें केवल स्वास्थ्य बीमा की ही जरूरत नहीं है बल्कि स्वास्थ्य सुनिश्चितता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वास्थ्य सेवा वहनीय महसूस होना चाहिए।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभाशाली डॉक्टरों एवं प्रौद्योगिकी के साथ हम स्वास्थ्य पर्यटन के रूप में अपनी स्थिति को फिर से हासिल कर सकतै हैं। उन्होंने इस अवसर पर बेंगलुरु के एक अस्पताल में पाकिस्तान की एक लड़की के ऑपरेशन की घटना का जिक्र किया जो दिलों को जोड़ने वाला था। इससे पहले लता मंगेशकर ने मोदी के साथ अपने जुड़ाव पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिन्हें उन्होंने गुजराती गीतों का सेट भेजा था।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जब वह प्रधानमंत्री थे। मोदी ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में हमारे यहां समाज शक्ति का ही योगदान रहा है। यह देश तभी आगे बढ़ सकता है, जब हम समाज की शक्ति को पहचानेंगे, स्वीकार करेंगे और उजागर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी 125 करोड़ की जनशक्ति है। हम उसी का साक्षात्कार कर लें तो हमारा देश दुनिया में सिरमौर बन सकता है। (वेबदुनिया/भाषा)