बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. मुन्ना बजरंगी पुलिस रिमांड पर
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 नवंबर 2009 (22:47 IST)

मुन्ना बजरंगी पुलिस रिमांड पर

Munna Bajrangi on police remand | मुन्ना बजरंगी पुलिस रिमांड पर
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुख्यात इनामी अपराधी मुन्ना बजरंगी को पूछताछ के वास्ते 30 दिन के लिए हिरासत में भेजने के साथ-साथ विवादास्पद विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मकोका कानून के तहत पेशी वारंट जारी किया।

अपर सत्र न्यायाधीश मधु जैन ने बजरंगी को 30 दिन की रिमांड पर देने की दिल्ली पुलिस की अर्जी को मंजूर कर लिया। पुलिस उससे दिल्ली में हुए अनेक संगठित अपराधों के सिलसिले में पूछताछ करना चाहती है।

अदालत ने पुलिस की अर्जी को मानते हुए अंसारी को 16 नवम्बर को अदालत में पेश होने के लिए वारंट भी जारी किया है। अंसारी ने गत मई में हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा था। अंसारी कथित रूप से बजरंगी के साथ विभिन्न अपराधों में शामिल है।

अंसारी वर्ष 2005 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में इस वक्त उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जेल में बंद है।

लोक अभियोजक बी.एस.कैन और नवीन कुमार ने अदालत से कहा कि बजरंगी और अंसारी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र तथा दिल्ली में अवैध वसूली और अन्य अपराधों को अंजाम देने वाला गिरोह संचालित कर रहे हैं।

बचाव पक्ष के वकील भरत दुबे ने कहा कि पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए ही बजरंगी पर मकोका लगाया है।

मुन्ना बजरंगी उर्फ प्रेम प्रकाश सिंह और उसके साथी महेन्द्र अयारे को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त दल ने मुम्बई में गिरफ्तार किया था।(भाषा)