गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

भावुक आडवाणी की कार्यकर्ताओं को नसीहत

भावुक आडवाणी की कार्यकर्ताओं को नसीहत -
भाजपा नेताओं द्वारा की गई तारीफ से अत्यंत भावुक हुए वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे अहंकार से बचें और जो भी जिम्मेदारी मिले उसका सहज भाव से निर्वहन करें।

आडवाणी अपने 85वें जन्मदिन पर अपने व्यक्तित्व और विचार पर प्रकाशित संग्रह के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, पूर्व अध्यक्ष राजनाथसिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

आडवाणी ने कहा कि वह अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने परिवार और संघ परिवार का भरपूर स्नेह मिला। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही।

उन्होंने कहा कि संभवत: भारत ऐसा देश है जहां कोई राजनीतिक पद हासिल करने वाला इतना प्रभावी बन जाता है जितना दुनिया के किसी और देश में नहीं हो पाता।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में कोई पद मिलने के बाद अहंकार आ जाता है लेकिन इससे बचना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी का सहज भाव और ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। (वार्ता)