बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. भारत ‘डील मेकर’ बनेगा-पचौरी
Written By भाषा

भारत ‘डील मेकर’ बनेगा-पचौरी

India will be deal maker-pachauri | भारत ‘डील मेकर’ बनेगा-पचौरी
FILE
जलवायु परिवर्तन पर कोपेनहेगन शिखर वार्ता में विकसित देशों खास कर अमेरिका की ओर से मामूली कटौती लक्ष्य का जिक्र करने संबंधी रिपोर्ट को नाकाफी करार देते हुए आईपीसीसी के अध्यक्ष आरके पचौरी ने कहा कि भारत की ओर से उत्सर्जन कटौती की प्रतिबद्धता का कोई प्रश्न ही नहीं है। भारत की भूमिका ‘डील मेकर’ की होगी, ‘डील ब्रेकर’ की नहीं।

जलवायु परिवर्तन पर कोपेनहेगन शिखर सम्मेलन से पहले पचौरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है जब जलवायु परिवर्तन पर हम इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर है, उस समय निश्चित तौर पर हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोपेनहेगन जाएँगे।

विकसित देशों खासकर अमेरिका की ओर से उत्सर्जन कटौती संबंधी मामूली लक्ष्य निर्धारित करने की खबर के बावजूद हमारी भूमिका ‘डील मेकर’ की होगी।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के इस अहम मोड़ पर भारत उत्सर्जन कटौती के बारे में कोई भी प्रतिबद्धता व्यक्त ही नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर अभी बातचीत का मौसम चल रहा है और कोई भी देश अपनी अंतिम स्थिति के बारे में पत्ते नहीं खोलना चाहता है।

बाली शिखर सम्मेलन में 2020 तक उत्सर्जन में 25 से 40 प्रतिशत तक की कटौती का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और मैं नहीं समझता कि कोपेनहेगन में कोई बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया जा सकेगा हालाँकि कोपेनहेगन शिखर वार्ता के बाद ऐसा सामने आ सकता है।

पचौरी ने कहा कि कोपेनहेगन सम्मेलन में हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि विकासशील देशों को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कैसे सुलभ होता है। (भाषा)